बहराइच: बाघों के आपसी संघर्ष में हुई नर बाघ की मौत, तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। कतरनिया घाट रेंज के सदर बीट में मंगलवार को मृत मिले बाघ के शव का बुधवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। वन विभाग बाघों के बीच आपसी संघर्ष में नर बाघ के मौत की बात कही है। …

बहराइच। कतरनिया घाट रेंज के सदर बीट में मंगलवार को मृत मिले बाघ के शव का बुधवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। वन विभाग बाघों के बीच आपसी संघर्ष में नर बाघ के मौत की बात कही है। बाघ का डीएनए रिपोर्ट जांच के लिए देहरादून भेजा गया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेज अंतर्गत सदर बीट में एक बाघ का शव पड़ा मिला था। रेंज कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर मृत मिले बाघ के शव का वन विभाग ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराया। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि दुधवा के डॉक्टर दया, कतरनियाघाट के डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा और पशु चिकित्सक डॉक्टर विनोद भार्गव द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूटी मिली है। ऐसे में दूसरे बाघ से संघर्ष में नर बाघ की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बाघ की फोटो के बाद सेही पहुंचा। जिसके कांटे भी कई जगह लगे मिले हैं। उन्होंने कहा कि बाघ का विसरा रिपोर्ट जांच के लिए आईवीआरआई संस्थान बरेली और डीएनए जांच के लिए वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा गया है। इस दौरान प्रशिक्षु आईएफएस विकास सिंह, कतरनियाघाट फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी, वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

पढ़ें-बाराबंकी: अपर पुलिस महानिदेशक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक और आलाधिकारी रहे मौजूद

संबंधित समाचार