बरेली: परजीवी रोग निदान पर आईवीआरआई में सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
अमृत विचार, बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के कृषि प्रोद्यौगिकी सूचना केंद्र ( आईवीआरआई) के सभागार में लेह, लद्दाख के जिला भेड़पालन कार्यालय के विभाग कर्मियों के लिए “गैर पारंपरिक फीड का उपयोग, खाद और परजीवी रोग निदान” पर सात दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. …
अमृत विचार, बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के कृषि प्रोद्यौगिकी सूचना केंद्र ( आईवीआरआई) के सभागार में लेह, लद्दाख के जिला भेड़पालन कार्यालय के विभाग कर्मियों के लिए “गैर पारंपरिक फीड का उपयोग, खाद और परजीवी रोग निदान” पर सात दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. हरेंद्र कुमार द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में दो पशु चिकित्सा अधिकारियों सहित कुल छह प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. हरेंद्र कुमार एवं पाठ्यक्रम निदेशक ने तेजी से बदलते तकनीकी प्रगति परिदृश्य में पशुपालन विभाग के कर्मियों के लिए नए कौशल विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। पशु स्वास्थ्य और प्रजनन को बनाए रखने में पोषण की भूमिका के बारे में बताया। पाठ्यक्रम समन्वयक एवं कृषि प्रोद्यौगिकी सूचना केंद्र के डा. रूपसी तिवारी ने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लद्दाख में पशु आहार: अनुभव, बाधाएं और अवसर, लद्दाख में पशुधन के लिए खनिज मिश्रण तैयार करने पर अभ्यास और फीड नमूनों का अनुमानित विश्लेषण शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बहेड़ी के सेवा अस्पताल में हंगामा, एमओआईसी से अभद्रता
