लविवि में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर गरमाई राजनीति, चंद्रशेखर रावण पहुंचे लखनऊ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर रवि कांत के समर्थन में लखनऊ पहुंचे चंद्रशेखर रावण, विश्वविद्यालय के बंद किए गए सभी गेट। जानें क्या था मामला आपको बता दें कि पिछले दिनों डॉ. रवि कांत चंदन एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर रवि कांत के समर्थन में लखनऊ पहुंचे चंद्रशेखर रावण, विश्वविद्यालय के बंद किए गए सभी गेट।

जानें क्या था मामला

आपको बता दें कि पिछले दिनों डॉ. रवि कांत चंदन एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद को लेकर पट्टाबि सितारमैया की किताब का हवाला देते हुए टिप्पणी की थी। जिसके बाद ABVP के छात्रों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मुद्दा बताते हुए कई घंटे तक उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

मुद्दे की सफाई देते हुए प्रोफेसर ने बताया था कि उनके वक्तव्य और लेखक के संदर्भ को काटकर मेरे खिलाफ प्रचारित किया गया कि मैं हिंदू भावनाओं को भड़का रहा हूं जबकि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं तो केवल उस घटना का जिक्र कर रहा था जो कहानी के रूप में है। फिर भी ABVP के छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ALU प्रशासन का बयान

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक के बयान पर छात्रों ने प्रोटेस्ट किया है। छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जताते हुए प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित रूप से पत्र दिया है। फिलहाल प्रोफेसर ने इस घटना को लेकर अपना खेद व्यक्त करते हुए मांफी मांग ली है। मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन मुस्तैद हुआ और प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है।

पढ़ें-लखनऊ: मैं लिख कर दे रहा हूं, आजाद समाज पार्टी की बनेगी सरकार- चंद्रशेखर रावण

संबंधित समाचार