बिजनौर : नशा और झगड़ा करने से परेशान भाई ने की थी पंकज की हत्या, पहचान छिपाने के लिए जलाया शव
स्योहारा (बिजनौर), अमृत विचार। सोमवार को हुई पंकज की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली कहासुनी को लेकर भाई ने हमला कर पंकज की हत्या कर दी। इसके बाद शव को जला दिया। जिससे उसकी पहचान न की जा सके। पूरा …
स्योहारा (बिजनौर), अमृत विचार। सोमवार को हुई पंकज की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली कहासुनी को लेकर भाई ने हमला कर पंकज की हत्या कर दी। इसके बाद शव को जला दिया। जिससे उसकी पहचान न की जा सके। पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर गढ़ी का है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 23 मई को थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर गढ़ी के जंगल में अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त पंकज 22 वर्ष पुत्र हरपाल निवासी मुबारकपुर गढ़ी के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया।
थाना स्योहारा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अशोक उम्र 32 वर्ष (मृतक का सगा बड़ा भाई) पुत्र हरपाल निवासी मुबारकपुर गढ़ी को मुखबिर की सूचना पर गांव मुबारकरपुर गढ़ी के प्राइमरी स्कूल के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड व माचिस बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक पंकज उसका सगा छोटा भाई था, जो आये दिन मामूली कहासुनी में नाराज होकर घर से चला जाता था। पंकज मंदबुद्धि व नशे का आदि था एवं नशे में घर में सभी से लड़ता-झगड़ता रहता था। इसी से तंग आकर उसने अपने भाई की हत्या करने की योजना बनाई थी।
22 मई 2022 को भी उसका भाई पंकज घर से नाराज होकर चला गया, जिसकी तलाश करने पर वह शाम के समय पंकज बाकलवाला तालाब के किनारे बैठा हुआ दिखाई दिया। जब यह तालाब के पास पहुंचा तो उससे घर से आने का कारण पूछा तो वह उसके साथ घरेलू वाद-विवाद को लेकर कहासुनी हुई और पंकज मारपीट पर उतारु हो गया। इसी से क्षुब्ध होकर अशोक ने अपने पास रखे ब्लेड से गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या दी तथा रात के समय मौका पाकर पहचान छिपाने के लिये शव के ऊपर ईख की पत्ती डालकर माचिस से आग लगा दी तथा वहां से भाग गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर उप निरीक्षक गंगाराम गंगवार कांस्टेबल पुरुषोत्तम यादव, उमेश कुमार, चालक राकेश कुमार आदि शामिल रहे
ये भी पढ़ें : बिजनौर: टहलते समय सड़क पर गिरकर सिपाही की मौत
