हरदोई: बघौली रेलवे क्रॉसिंग की मरम्मत के चलते लग रहा भारी जाम, राहगीर परेशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बघौली रेलवे क्रॉसिंग की मरम्मत के चलते राहगीरों को लगभग एक घंटे तक इधर से उधर जूझना पड़ा। एक छोर से ले कर दूसरे छोर तक गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। राहगीर ही नहीं, बल्कि व्यापारी तक इस तरह के मुश्किल भरे पलों से दो-चार हुए। दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि शुक्रवार …

हरदोई। बघौली रेलवे क्रॉसिंग की मरम्मत के चलते राहगीरों को लगभग एक घंटे तक इधर से उधर जूझना पड़ा। एक छोर से ले कर दूसरे छोर तक गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। राहगीर ही नहीं, बल्कि व्यापारी तक इस तरह के मुश्किल भरे पलों से दो-चार हुए।

दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि शुक्रवार को बघौली रेलवे क्रॉसिंग की मरम्मत का काम शुरू हुआ। जिससे रेलवे का फाटक बंद कर दिया गया। ऐसे में बघौली चौराहा से उधर जाने वाले और प्रताप नगर चौराहा से इधर आने वाले राहगीर काफी परेशान हुए। ऐसी तपती धूप में एक छोर से दूसरे छोर तक गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।हर किसी को लगभग एक घंटे तक इस तरह के हालातों से जूझना पड़ा।

वहां कारोबार करने वाले व्यापारी भी इससे अछूते नहीं रहे। उन्हें भी इस तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ा। तपती धूप में बिलबिला रहे राहगीरों को देख कर रेलवे कर्मियों के ऊपर इन सब बातों का कोई भी असर नहीं पड़ा। लोगों का कहना था कि रेलवे कर्मी अपनी मनमानी के आगे किसी की भी नहीं सुनते है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग पर जाम से मिलेगी निजात, अंडरपास को लेकर सहमति

संबंधित समाचार