UEFA Champions League Final 2022 : रियल मैड्रिड 14वीं बार बना चैंपियन, फाइनल में लिवरपूल को 1-0 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पेरिस। स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने 14वीं बार चैम्पियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। शनिवार की देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए फाइनल में मैड्रिड ने इंग्लिश क्लब लिवरपुल को 1-0 से करारी शिकस्त दी। 59वें मिनट में ब्राजील के विंगर विनिसियस जूनियर ने फेडेरिको वलवर्दे की ड्राइवर पर गोल …

पेरिस। स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने 14वीं बार चैम्पियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। शनिवार की देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए फाइनल में मैड्रिड ने इंग्लिश क्लब लिवरपुल को 1-0 से करारी शिकस्त दी। 59वें मिनट में ब्राजील के विंगर विनिसियस जूनियर ने फेडेरिको वलवर्दे की ड्राइवर पर गोल करके रियल मैड्रिड की जीत तय कर दी। मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने भी रिकॉर्ड चौथा यूरोपियन कप अपने नाम किया।

रियल मैड्रिड ने पिछला फाइनल 1981 में हारा था
रियल मैड्रिड ने यह रिकॉर्ड 14वीं बार खिताब जीता है। इस स्पेनिश क्लब ने आखिरी बार 1981 में फाइनल हारा था। तब लिवरपुल ने ही 1-0 से हराया था। उसके बाद से रियल टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उस हार के बाद 8 बार खिताब जीता। वहीं, लिवरपूल को चौथी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस इंग्लिश क्लब को भी पिछली बार रियल मैड्रिड ने ही 2018 में 3-1 से शिकस्त दी थी।

सबसे ज्यादा चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाले क्लब
रियल मैड्रिड – 14 खिताब
मिलान – 7 खिताब
लिवरपूल – 6 खिताब
बायर्न म्यूनिख – 6 खिताब
बार्सिलोना – 5 खिताब

कार्लो एंसेलोटी के सिर चौथी बार सजा ताज
रियल मैड्रिड क्लब के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया है। वह अब चार बार यह खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं। उन्होंने 2014 में मैड्रिड के साथ पहली बार खिताब जीता था। इससे पहले 2003 और 2007 में एसी मिलान को खिताब दिला चुके हैं। मैड्रिड के साथ अपने पहले सत्र में वह स्पेनिश खिताब जीत चुके हैं। मैड्रिड ने 2018 में जिनेदीन जिदान के कोच रहते लिवरपूल को हराकर 13वीं बार यूरोपीय कप जीता था।

लिवरपूल के फैंस पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
फ्रांस की राजधानी पेरिस के स्टाड डि फ्रांस स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग के फाइनल को देखने के लिए करीब 80 हजार दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। स्टेडियम में एंट्री के दौरान फैन्स की जमकर भीड़ लगी और यही वजह रही कि मैच को कुल 30 मिनट की देरी से शुरू किया गया। स्टेडियम में अंदर एंट्री करने के दौरान भीड़ एक समय बेकाबू हो गई। इस कारण स्थानीय पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे़ और स्प्रे तक किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लिवरपुल के फैन्स पर सबसे ज्यादा आंसू गैस स्प्रे और गोले का इस्तेमाल हुआ।

ये भी पढ़ें : आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह मचाएंगे धमाल, एआर रहमान छेड़ेंगे ताल, झारखंड के लोक कलाकार भी बांधेंगे समां

संबंधित समाचार