कनिका सक्सेना को MISS और शिवानी आदित्य शर्मा को MRS रायबरेली का मिला खिताब
रायबरेली। जेसी रेंट विंग और जेसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिस व मिसेज रायबरेली की सौंदर्य प्रतियोगिता में शिवानी आदित्य शर्मा को मिसेज रायबरेली का खिताब मिला है। जबकि कनिका सक्सेना मिस रायबरेली चुनी गई है। शहर के बटोही रिसार्ट में आयोजित फाइनल चयन प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पूर्व मिसेज इंडिया अंशू पूरी रही। …
रायबरेली। जेसी रेंट विंग और जेसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिस व मिसेज रायबरेली की सौंदर्य प्रतियोगिता में शिवानी आदित्य शर्मा को मिसेज रायबरेली का खिताब मिला है। जबकि कनिका सक्सेना मिस रायबरेली चुनी गई है।
शहर के बटोही रिसार्ट में आयोजित फाइनल चयन प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पूर्व मिसेज इंडिया अंशू पूरी रही। कार्यक्रम की मुख्य जज डा विनोद गोगना , डा आकांक्षा गोगना, मगनदीप कौर, अल्पना शाह और पवीथरा रहीं है। पूरा कार्यक्रम कुल पांच राउंड में संपन्न हुआ। जिसका पहला राउंड प्रतिभा का था।
पांचों राउंड के में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। जिसमें शिवानी और कनिका के अलावा प्रियंका राय मिस रायबरेली प्रथम रनर अप चुनी गई है। इनके साथ आयुषी शुक्ला मिस रायबरेली द्वतीय रनर अप, निधि राजपूत मिसेज रायबरेली प्रथम रनर अप और तन्या सिंह मिसेज रायबरेली द्वतीय रनरअप रही।
कार्यक्रम का संचालन विवेक मिश्र ने किया और एंकरिंग अमित सिंह व अक्षय मित्तल ने की। यह प्रतियोगिता काफी दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रही। सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
