लखनऊ: कुलपति ने केजीएमयू को तंबाकू निषेध परिसर किया घोषित, कहा- हम सभी को करेंगे जागरुक
लखनऊ। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने पूरे परिसर को तंबाकू निषेध परिसर घोषित कर दिया है। अब यहां पर धूम्रपान करने की मनाही होगी। केजीएमयू प्रशासन परिसर में धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर रहा है। केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट …
लखनऊ। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने पूरे परिसर को तंबाकू निषेध परिसर घोषित कर दिया है। अब यहां पर धूम्रपान करने की मनाही होगी। केजीएमयू प्रशासन परिसर में धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर रहा है।
केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुये बताया कि केजीएमयू परिसर में किसी को भी तंबाकू का सेवन करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि न किसी को तंबाकू बेचने की अनुमति होगी और न ही इस्तेमाल करने की।
उन्होंने कहा कि हम पुलिसिंग तो नहीं कर सकते ,लेकिन हमारी कोशिश होगी कि लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों को लेकर जागरुक किया जाये । उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों को कहा गया है कि जो भी धूम्रपान करता हुआ पाया जाये, उसको समझाने व जागरुक करने की कोशिश करें।
तबांकू के सेवन से ही रहीं गंभीर बीमारियां
केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से गंभीर बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सांस की बीमारी झेल रहीं कई महिलायें यहां भर्ती हैं,जब उनसे जानकारी की गयी, तो उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से बीड़ी आदि का सेवन कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कैंसर के बहुत से मरीजों में यह पाया गया है कि वह सभी धूम्रपान कर रहे थे,आज वह अपने जीवन के अन्तिम दौर में हैं।
बच्चे हो रहे धूम्रपान का शिकार
कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि केजीएमयू के दंत विभाग के चिकित्सक गांवों मे जाकर लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर रहे हैं,इस दौरान 10 साल से भी कम उम्र के बच्चों में धूम्रपान की लत पायी गयी है।
बता दें कि तंबाकू से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने आज मीडिया से बात की। इस अवसर पर केजीएमयू के प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव,ट्रामा प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी, प्रवक्ता डॉ.सुधीर कुमार, राजेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
पढ़ें-NO SMOKING DAY: धूम्रपान से होता है 40 तरह का कैंसर व 25 तरह की बीमारियां
