बहराइच: अस्पताल में भर्ती घायल हुए डिस्चार्ज, गोंडा से ट्रेन से भेजे गए कर्नाटक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। तीन दिन पूर्व मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कर्नाटक के पर्यटक घायल हो गए थे। जबकि आठ लोगों की मौत हो गई थी। बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। गोंडा से ट्रेन द्वारा उन्हें कर्नाटक के लिए रवाना किया गया। जिले के मोतीपुर थाना …

बहराइच। तीन दिन पूर्व मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कर्नाटक के पर्यटक घायल हो गए थे। जबकि आठ लोगों की मौत हो गई थी। बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। गोंडा से ट्रेन द्वारा उन्हें कर्नाटक के लिए रवाना किया गया।

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में नैनिहा मंडी के पास तीन दिन पूर्व श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई थी। जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी। जबकि आठ लोग घायल हुए थे। चार लोगों को लखनऊ से एयर पोर्ट से हवाई जहाज द्वारा घर भेजा गया था। जबकि अन्य चार घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था।

बुधवार को हालत में काफी सुधार होने पर सभी चार घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम सभी को लेकर गोंडा पहुंची। यहां ट्रेन में सभी चार घायलों को बैठाया गया। जिलाधिकारी के मुताबिक वहां भी इन घायलों को लोग रिसीव करेंगे।

पढ़ें- सीहोर में ट्रक ने बुलेट को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार