पीलीभीत: मेडिकल की आड़ में चल रहा क्लीनिक, सील
पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चलाने का धंधा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। झोलाछाप पर कार्रवाई के बाद भी मरीजों की जान से खिलवाड़ बंद नहीं हो रही है। पूरनपुर ब्लॉक में झोलाछाप क्लीनिक की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर दो क्लीनिक सील कर दिए। पूरनपुर …
पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चलाने का धंधा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। झोलाछाप पर कार्रवाई के बाद भी मरीजों की जान से खिलवाड़ बंद नहीं हो रही है। पूरनपुर ब्लॉक में झोलाछाप क्लीनिक की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर दो क्लीनिक सील कर दिए।
पूरनपुर ब्लॉक के अमरैया कलां गांव में बीते दिनों कुछ ग्रामीणों ने मेडिकल की आड़ में झोलाछाप के द्वारा क्लीनिक चलाने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी और तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता के साथ एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जहां एक केबिन में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चलता पाया गया।
जब मेडिकल संचालक महेंद्र से डॉक्टर की जानकारी ली गई तो वह कुछ नहीं बता सका। आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो पता चला कि मेडिकल संचालक ही स्वयं ही क्लीनिक चलता है। इस पर एसीएमओ ने उसे मेडिकल का लाइसेंस मांगा। उसके द्वारा वर्ष 2009 का एक प्रमाण पत्र दिखाया गया। जो संदिग्ध प्रतीत हुआ। इस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया।
साथ ही उसे नोटिस दिया है कि वह सप्ताह भर के अदंर मेडिकल के कागजात और लाइसेंस लेकर कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसके अलावा एक अन्य झोलाछाप का भी क्लीनिक सील किया गया है। एसीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने बताया कि क्लीनिक सील कर दिए गए हैं। अभी तक जितने भी क्लीनिक सील किए गए हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: पाइप लाइन में ब्लास्ट, ईंट-पत्थर से दो कारें क्षतिग्रस्त
