रुद्रपुर: सीईओ ने दो उप शिक्षा अधिकारी का काटा वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश आर्य ने बुधवार की बैठक में मौजूद नहीं रहने पर रुद्रपुर व बाजपुर की उप शिक्षा अधिकारी का जून महीने का वेतन काटने का नोटिस जारी कर दिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में खंड शिक्षा अधिकारी, …

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश आर्य ने बुधवार की बैठक में मौजूद नहीं रहने पर रुद्रपुर व बाजपुर की उप शिक्षा अधिकारी का जून महीने का वेतन काटने का नोटिस जारी कर दिया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में खंड शिक्षा अधिकारी, उप खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें रुद्रपुर की उप शिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही और बाजपुर की उप शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट अनुपस्थित मिलीं।

कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने बैठक में नहीं शामिल होने का कोई सूचना भी नहीं दिया था। बताया कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था और इन दोनों अधिकारियों से सलाह के बाद ही बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन यह दोनों अधिकारी बैठक से गैरहाजिर रहीं। जिस पर गुरुवार को इन दोनों अधिकारियों के एक माह के वेतन कटौती का नोटिस जारी कर दिया गया है।

संबंधित समाचार