हरदोई: अप्राकृतिक सेक्स का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने दिया तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। इंसान से हैवान बने पति ने सारी हदें तोड़ दी। पत्नी के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने वाले पति ने विरोध करने पर तीन तलाक की आड़ में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर डाला। एसपी दफ्तर पहुंच कर वहां पति के कारनामे की दास्तां सुनाने वाली पत्नी ने इंसाफ मांगा है। दरअसल मामला सण्डीला …

हरदोई। इंसान से हैवान बने पति ने सारी हदें तोड़ दी। पत्नी के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने वाले पति ने विरोध करने पर तीन तलाक की आड़ में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर डाला। एसपी दफ्तर पहुंच कर वहां पति के कारनामे की दास्तां सुनाने वाली पत्नी ने इंसाफ मांगा है।

दरअसल मामला सण्डीला कस्बे का है। यहां कोतवाली शहर की रहने वाली युवती की शादी करीब 6 साल पहले सण्डीला कस्बे से हुई थी। युवती का खुल्लम-खुल्ला आरोप है कि उसका पति बराबर उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करता था। विरोध करने पर उसके ऊपर हमलावर हो जाता था। इससे तीन साल पहले उसने पति की इन्ही हरकतों की पुलिस से शिकायत की थी।

जिस पर सुलह-समझौता हो गया था। इसके बाद दोबारा वही हरकतें करने लगा। इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक बोल कर उसे उसके मायके छोड़ गया। एसपी दफ्तर पहुंची उस युवती ने इंसाफ मांगा है। इस बारे में सीओ बघौली विकास जायसवाल का कहना है कि तहरीर में जो आरोप लगाए गए हैं,उसी के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सऊदी से पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

संबंधित समाचार