फतेहपुर: बिंदकी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 13 दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद बिंदकी द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा। मौके पर भारी भीड़ लगी रही। अतिक्रमण तोड़े जाने के अलावा 13 दुकानदारों पर ₹9000 का जुर्माना कर तुरंत वसूला गया। आज गुरुवार को एक बार फिर नगर पालिका परिषद बिंदकी का बुलडोजर चला नगर के लंका रोड में …

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद बिंदकी द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा। मौके पर भारी भीड़ लगी रही। अतिक्रमण तोड़े जाने के अलावा 13 दुकानदारों पर ₹9000 का जुर्माना कर तुरंत वसूला गया। आज गुरुवार को एक बार फिर नगर पालिका परिषद बिंदकी का बुलडोजर चला नगर के लंका रोड में नगरपालिका का बुलडोजर चला जिसके चलते अतिक्रमण को तोड़ दिया गया।

मौके पर भारी भीड़ लगी रही हड़कंप मचा रहा जिन लोगों ने नाली और नाला के ऊपर पक्का निर्माण बनाकर चबूतरा बना रखा था उस निर्माण और चबूतरे को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान 13 दुकानदारों से ₹9000 की जुर्माना वसूला गया और यह आगाह भी किया गया कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो 2 गुना 4 गुना जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्यवाही करके मुकदमा दर्ज भी कराया जाएगा।

इस मौके पर नायब तहसीलदार रवि कुमार नगर पालिका परिषद अधिशासीच अधिकारी निरुमा प्रताप नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला नगर पालिका परिषद के सफाई पर्यवेक्षक धर्मेंद्र यादव राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सफाई नायक रोशन दुबे रामकरण यादव टोना दुबे बिंदकी लेखपाल भान सिंह के अलावा रणवीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

इस मामले में नायब तहसीलदार रवि कुमार ने बताया कि सभी लोग अपना अतिक्रमण हटा लें वरना बुलडोजर से हटाया जाएगा थोड़ा जाएगा और जुर्माना अलग से किया जाएगा। लगातार अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फतेहपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किये गए अवैध निर्माण

संबंधित समाचार