मुरादाबाद : स्वास्थ्य कर्मियों ने पंफलेट्स बांटकर लोगों को डेंगू-मलेरिया के प्रति किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बचाव और इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को अभियान चलाया गया। जून को मलेरिया रोधी माह मनाने के क्रम में पंफलेट्स बांटकर लोगों को जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर और देहात में लोगों …

मुरादाबाद। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बचाव और इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को अभियान चलाया गया। जून को मलेरिया रोधी माह मनाने के क्रम में पंफलेट्स बांटकर लोगों को जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर और देहात में लोगों को जागरूक किया। डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया के लक्षण, कारण और निदान के तरीके बताए गए।

लोगों से टीम ने कहा कि बरसात के दिनों में अपने घर में और आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें, जिससे मच्छर के लार्वा न पनपें। जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि डेंगू की आशंका वाले मोहल्लों को हाई रिस्क एरिया के रूप में चिह्नित किया गया है। उन क्षेत्रों में लार्वासाइडल का छिड़काव कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होने पर जुलाई में डेंगू व मलेरिया के मच्छर पनपते हैं। 30 जून तक चलने वाले मलेरिया रोधी माह में जन समुदाय को मच्छर (वेक्टर) के प्रजनन स्थल- जैसे जल पात्रों को खाली कराने, कूलर, पानी के टैंक, गमले, पशु पक्षियों के पीने के पात्र व प्रयोग में न आने वाली सामग्री नारियल के खोल, प्लास्टिक की कप, बोतल व अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री को समाप्त करने के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। गांव स्तर पर मलेरिया रोग की त्वरित पहचान कराते हुए उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आशा और एनएम को दी गई ह। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से मलेरिया रोग से बचाव, उपचार, समय से रोगी को रेफर करने की निगरानी कराई जाएगी। शनिवार को रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, शहर कोतवाली और नगर निगम कार्यालय में लोगों को जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कश्मीर में पंडितों की हत्या और पलायन पर भड़की आप, कहा- पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराए सरकार

संबंधित समाचार