रुद्रपुर: युवती का पर्स झपटकर भागने वाले उचक्के को दबोचा
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी क्षेत्र में युवती का पर्स झपटने वाले स्कूटी सवार उचक्के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बादमाश नशे का आदि है और नशे के लिए चोरी व छीना …
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी क्षेत्र में युवती का पर्स झपटने वाले स्कूटी सवार उचक्के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बादमाश नशे का आदि है और नशे के लिए चोरी व छीना झपटी करता था।
कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि दो जून को भूरारानी निवासी प्रियंका बाजार की ओर से घर को जा रही थी। इसी बीच भूरारानी रोड पर स्कूटी सवार ने उसका पर्स झपट लिया था। पर्स में 15 हजार की नकदी, मोबाइल, चेक बुक समेत अन्य कागजात थे।
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर स्कूटी सवार बदमाश की तलाश शुरू कर दी थी। बताया कि इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तो उसमें स्कूटी सवार के फुटेज मिले। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित आदर्श कालोनी क्षेत्र में है। जिसके बाद कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, एसआई राजेंद्र प्रसाद पुलिस कर्मियों के साथ आदर्श कालोनी पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम आदर्श कालोनी, वार्ड नंबर 30 निवासी अमित बताया। बताया कि वह नशे के लिए चोरी और लूट जैसी वारदात करता है। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूट का पर्स के साथ ही मोबाइल, चार हजार की नकदी बरामद करते हुए लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली। सीओ सिटी ने बताया कि अमित को कोर्ट में पेश कर किया जा रहा है।
