शाहजहांपुर: पर्यावरण प्रेम की मिसाल हैं डॉक्टर दंपति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। घर की छत पर हरियाली देखनी हो तो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रवि मोहन और डॉ. संगीता मोहन के घर जाइये। छत पर ही हरा-भरा बगीचा बना दिया है। इतना ही नहीं डॉक्टर दंपति लोगों को पीपल, नीम और बरगद आदि वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। शहर के मोहल्ला चौक स्थित …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। घर की छत पर हरियाली देखनी हो तो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रवि मोहन और डॉ. संगीता मोहन के घर जाइये। छत पर ही हरा-भरा बगीचा बना दिया है। इतना ही नहीं डॉक्टर दंपति लोगों को पीपल, नीम और बरगद आदि वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

शहर के मोहल्ला चौक स्थित डॉ. रवि मोहन व डॉ. संगीता का घर गलियों में है, लेकिन स्थान की कमी को उन्होंने अपने पर्यावरण प्रेम के बीच आड़े आने नहीं दिया। वह सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश ही नहीं देते, बल्कि छत पर पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का शुद्ध रखने का प्रयास कर रहे हैं।

डॉ. संगीता बताती हैं कि 20 साल पहले छत पर गार्डेन बनवाया। इसकी शुरुआत करने के पीछे पर्यावरण को बचाने का योगदान करना है। इससे प्रेरणा लेकर मोहल्ले में कई लोगों ने छत पर बगीचा बनवाया। घर में बगीचा होने से गर्मियों में भी शीतलता बनी रहती है। इसमें गुलाब, गेंदे, सूरजमुखी, क्रोटेन, चंपा, चमेली, अकौआ, सदाबहार के पौधे लगा रखे हैं। इसमें विभिन्न रंगों के फूलों वाले विभिन्न प्रजातियों के पौधे हैं। बताया कि उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए सड़कों के किनारे भी पौधे लगवाए हैं और शहर से बाहर नर्सरी भी बनाई है।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छात्र शारदा नहर में डूबा, गोताखोरों की तलाश जारी

संबंधित समाचार