गोरखपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री ने किया पौधरोपण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित गोशाला में ‘हरिशंकरी’ (पीपल, बरगद व पाकड़) पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही गोरखपुर जिले की 1294 ग्राम पंचायतों एवं प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौधरोपण की शुरूआत हो गई। …

गोरखपुर। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित गोशाला में ‘हरिशंकरी’ (पीपल, बरगद व पाकड़) पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही गोरखपुर जिले की 1294 ग्राम पंचायतों एवं प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौधरोपण की शुरूआत हो गई।

यह सुखद संयोग है कि 5 जून उनका जन्मदिन है, और आज वे 50 साल के हो चुके हैं। देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन पूरे प्रदेश अलग-अलग संगठन अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन की व्यवस्ताओं के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर भीमसेन एवं प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव की पहल पर ‘हरिशंकरी’ पौधरोपण किया। हरिशंकरी पौधरोपण में एक ही थाले में एक साथ पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधों को लगाया जाता है।

पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस 2022 : भाषणों में नहीं आचरण में उतारना होगा प्रकृति प्रेम तभी हो सकेगा पर्यावरण का संरक्षण

संबंधित समाचार