कानपुर: प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का कानपुर में हुआ लाइव प्रसारण, पीएम ने जारी की सिक्कों की श्रृंखला
कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज से 11 जून तक प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। सप्ताह समारोह का लाइव प्रसारण कानपुर के लाजपत भवन में आयकर विभाग, जीएसटी विभागों सहित बैंक के अधिकारियों …
कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज से 11 जून तक प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। सप्ताह समारोह का लाइव प्रसारण कानपुर के लाजपत भवन में आयकर विभाग, जीएसटी विभागों सहित बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देखा।
इस दौरान कानपुर के मेयर प्रमिला पांडेय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह में पीएम मोदी ने रिमोट की बटन दबा कर डिजिटल प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया। जिसके बाद 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी की।
साथ ही मोदी ने स्वरोजगार बढ़ाने के लिए 9 सरकारी विभागों द्वारा लायी गयी 13 योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचने पर जोर देते हुए जन सफल पोर्टल के लिए देश के युवाओं को बधाई दी। सुगम, सरलीकरण और सुगमता के साथ स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार बड़े इस पर मुद्रा योजना पर भी जोर दिया…शिशिर झा, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त।
यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: जिले में होगा शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण, लगाई गई LED वॉल
