अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने किया बलरामपुर अस्पताल का दौरा, इंफेक्शियस डिजीज वार्ड बनाने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज साम बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव का यह दौरा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को इंप्रूव करने को लेकर था। उन्होंने अस्पताल में इंफक्शियस डिजीज वार्ड बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही …

लखनऊ। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज साम बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव का यह दौरा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को इंप्रूव करने को लेकर था। उन्होंने अस्पताल में इंफक्शियस डिजीज वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।

साथ ही उन्होंने एक ऐप का निर्माण कराने को भी कहा है,जिससे घर बैठे मरीज पंजीकरण करा सके। जिससे मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए लाइन न लगाना पड़े। इस ऐप पर पंजीकरण 6 महीने तक मान्य होगा। इसके अलावा अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुये जल्द ही एक चर्म रोग विशेषज्ञ तथा दस एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती की भी बात कही है।

इंफक्शियस डिजीज वार्ड

बताया जा रहा है कि बलरामपुर अस्पताल में इंफक्शियस डिजीज वार्ड के बन जाने से मंकीपॉक्स जैसी बीमारी की चपेट में आये मरीजों को आइसोलेट कर इलाज दिया जायेगा। इस तरह के वार्ड मंकीपॉक्स व अन्य जूनोटिक डिजीज के लिए बनाया जाता है, जिससे संक्रमित मरीजों को इलाज मिल सके,साथ ही इसके संक्रमण को रोकने में मदद मिले।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर बचाई महिला की जान

संबंधित समाचार