हल्द्वानी: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय लटका कर सरकार ने दिया पुरस्कार : आर्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने कोविड-19 महामारी में सेवाएं देने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को सिर्फ मानदेय मिलता है और इसी से वे अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। ऐसे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने कोविड-19 महामारी में सेवाएं देने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को सिर्फ मानदेय मिलता है और इसी से वे अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। ऐसे में जानलेवा महामारी में निष्ठा समर्पण भाव से काम करने वाली कार्यकत्रियों को उनकी सेवा के बदले में मानदेय रोककर यह पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह भी सरकार की उपलब्धि है, हालांकि भाजपा इसका बखान करने से गुरेज कर रही है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को भुगतान नहीं मिलने से आर्थिक व सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी भवनों का एक साल से किराया नहीं दिया गया है, नतीजा भवन स्वामी आंगनबाड़ी केंद्र खाली करने की बात कर रहे हैं।

आर्य ने कहा कि राज्य में 20,068 मुख्य व 5,140 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें करीब 45 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं काम करती हैं। इनको भी दो से छह माह का मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में वे आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं। फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने सरकार से कार्यकत्रियों व सहायिका को भवन किराया, मानदेय समय से देने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि समय से भुगतान नहीं मिलता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित समाचार