बहराइच: कानपुर उपद्रव को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ की बैठक, भड़काऊ पोस्ट डाला तो होगी जेल
अमृत विचार, बहराइच। कानपुर में हुए उपद्रव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर है। जिसने भी भड़काऊ पोस्ट डाला, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में कानपुर …
अमृत विचार, बहराइच। कानपुर में हुए उपद्रव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर है। जिसने भी भड़काऊ पोस्ट डाला, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में कानपुर की घटना को लेकर जिला शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। डीएम व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद लोगों से बात करते हुए कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया की सतर्क निगरानी की जा रही है।
लोगों से अपील है कि कोई ऐसा पोस्ट न डाले जिससे किसी दूसरे समुदाय या वर्ग की भावनायें आहत हों। डीएम व एसएसपी ने स्पष्ट किया ऐसी किसी पोस्ट का जिला प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जायेगा और सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। धर्मगुरूओं से अपील की गयी कि किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी अजनबी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाये।
धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंन्त्रों को उतरवाने तथा आवाज़ को कम करने के सम्बन्ध में दिये गये सहयोग के लिए धर्मगुरूओ, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा जनपदवासियों का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि हटाये गये घ्वनि विस्तारक यंत्रों को दोबारा न लगाया जाय तथा आवाज़ की फ्रिक्वेन्सी के सम्बन्ध में भी शासन के दिशा निर्देशों का भी पालन किया जाय।
सड़कों पर धार्मिक आयोजन न किये जायें जिससे यातायात प्रभावित हो। धार्मिक आयोजनों के समय कोई ऐसा कार्य न किया जाये जिससे शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो। बैठक में डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें भी लोग सहयोग करें।
शान्ति समिति की बैठक में महामण्डलेश्वर रवि गिरी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, पूर्व न.पा.परि. बहराइच के अध्यक्ष तेजे खॉ व रेहान खॉ, मौलाना इनायतउल्लाह कासमी, सरवर कासमी, सरदार परविन्दर सिंह ‘पम्मी’, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, सै. शमशाद अहमद एडवोकेट, निशा शर्मा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सुदामा प्रसाद मिश्रा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए धर्मगुरूओं, समाजसेवियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखने हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन कराये जाने में ज़िला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी, ईमाम ईदगाह मौलाना वलीउल्लाह, कल्बे अब्बास, जय प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।
पढ़ें-कानपुर हिंसा के बाद भाजपा नेता को फोन पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
