कानपुर: जुल्मी मां ने बेरहमी से रेता चार माह के बच्चे का गला, फिर कूड़ेदान में फेंका शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। गुरुवार देर रात 1 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक मां ने अपने चार माह के बच्चे का चाकू से गला रेत दिया। हत्या के बाद महिला ने अपने बच्चे के शव को डस्टबिन में फेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में …

कानपुर। गुरुवार देर रात 1 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक मां ने अपने चार माह के बच्चे का चाकू से गला रेत दिया। हत्या के बाद महिला ने अपने बच्चे के शव को डस्टबिन में फेंक दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक हरदोई निवासी मंजू राठौर अपने बीमार बच्चे के साथ कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसके पहले वह सुबह गांव से बच्चे का इलाज कराने कानपुर आई थी।

जीआरपी प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल पर या फिर स्टेशन आते समय बच्चे की मौत हुई है, इसकी जांच कराई जा रही है।मौत के बाद मंजू ने चार महीने के सोनू का गला चाकू से रेत दिया और डस्टबिन में फेंकने लगी तभी यात्रियों की निगाह पड़ गई।

यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में जुट गई है। महिला से कई तरह के सवाल जवाब किएक जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त लग रही है।

पढ़ें- PUBG हत्याकांड में हत्यारे बेटे का खुलासा,10 घंटे तक जिंदा थी मां, 8 बार तड़पते देखा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था