Code M Season 2: एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर है जेनिफर विंगेट की नई सीरीज
मुंबई। जेनिफर विंगेट की सीरीज कोड एम का सीजन 2 रिलीज हो गया है। कोड एम के सीजन 2 में भ्रष्टाचार की कहानी को दिखाया गया है। ट्विस्ट और टर्न्स से भरी इस सीरीज में क्या है खास, जानिए रिव्यू सें। (जेनिफर विंगेट) मेजर मोनिका मेहरा वापस आ गई है और इस बार उसके पास …
मुंबई। जेनिफर विंगेट की सीरीज कोड एम का सीजन 2 रिलीज हो गया है। कोड एम के सीजन 2 में भ्रष्टाचार की कहानी को दिखाया गया है। ट्विस्ट और टर्न्स से भरी इस सीरीज में क्या है खास, जानिए रिव्यू सें।
(जेनिफर विंगेट) मेजर मोनिका मेहरा वापस आ गई है और इस बार उसके पास एक नया मिशन है। सीरीज कोड एम (Code M) के सीजन 1 में मिलिट्री एनकाउंटर केस को सुलझाने के बाद अब मेजर मोनिका का मिशन है सिस्टम के अंदर के भ्रष्टाचार को एक्सपोज करना।
कहानी बहुत सिंपल है। कारगिल डे सेलिब्रेशन के मौके पर मेजर मोनिका मेहरा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। उसी दौरान वो मुख्यमंत्री की जान भी बचाती है।
हाई प्रोफाइल केस होने की वजह से इसे सीबीआई को दे दिया जाता है। मोनिका सीबीआई अफसर कुरैशी (स्वानंद किरकिरे) को लेकर अच्छा फील नहीं करती हैं। इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए मेजर मोनिका खुद निकलती है। लेकिन कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं जो मोनिका और दर्शकों दोनों के लिए बेहद शॉकिंग है।
ट्विस्ट एंड एक्शन से भरा है कोड एम का सीजन 2। कहानी पुरी सस्पेंस से भरी है, जिसे मेजर मोनिका के साथ सुलझाने में आपको मजा भी आऐगा है और थ्रिल भी मिलेगा। सीरीज 2 के एक्शन सीन्स काफी बढ़िया हैं। दूसरे फीमेल कैरेक्टर्स को यहां एक औरत को दुश्मन से लड़ते और उनको मारते देख काफी अच्छा लगता है। हालांकि कुछ सीन्स थोड़े ज्यादा ही ड्रामेटिक भी लगते हैं। सीरीज थोड़ा-सा इरिटेटिंग भी है जब कुछ चीजों को बार-बार सीरीज मे रिपीट किया गया है
मेजर मोनिका मेहरा के किरदार में जेनिफर विंगेट जबरदस्त लगती हैं। उन्होंने सीजन 1 की तरह एक बार फिर अपने मेजर मोनिका मेहरा के किरदार को बढ़िया तरीके से निभाया। सीरीज सीजन 2 का स्क्रीनप्ले मोनिका के अतीत से भरा हुआ है, जो इसे कुछ हद तक और भी बढ़िया बनाता है।
शो का एक्शन, ट्विस्ट और परफॉरमेंस भी बहुत बढ़िया हैं। इस सीरीज में 8 एपिसोड्स हैं जिन्हें आप वोट पर वॉच कर सकते हैं। अगर आपका कुछ मजेदार और एक्शन से भरा देखने की चाह हैं, तो आपके लिए कोड एम सीजन 2 बिलकुल सही चॉइस है।
पढ़ें-Vikrant Massey और Radhika Apte की फिल्म फोरेंसिक का ट्रेलर आउट
