Ramsay Hunt Syndrome: कान व चेहरे को करता है प्रभावित, मधुमेह से पीड़ित बुजूर्गों को होता है ज्यादा खतरा, Justin Bieber इसी बीमारी से हैं पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार हो गये हैं। उनके चेहरे पर पैरालिसिस यानी की लकवा का असर बताया जा रहा है। प्रशसंक उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। न्यूरोलॉजिस्ट की माने तो यह तंत्रिका संबंधी बीमारी है और यह वेरिसेला जोस्टर विषाणु के चलते होना …

लखनऊ। हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार हो गये हैं। उनके चेहरे पर पैरालिसिस यानी की लकवा का असर बताया जा रहा है। प्रशसंक उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

न्यूरोलॉजिस्ट की माने तो यह तंत्रिका संबंधी बीमारी है और यह वेरिसेला जोस्टर विषाणु के चलते होना वाला रोग है, इसी विषाणु के कारण चिकनपॉक्स का भी संक्रमण होता है। यही कारण है कि रामसे हंट सिंड्रोम  का संक्रमण कान से शुरू होता है और बाद में चेहर तक को प्रभावित करता है। उत्तर प्रदेश् में भी इस तरह के कुछ मामले देखे गये हैं।

केजीएमयू के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो.आर के गर्ग ने बताया है कि रामसे हंट सिंड्रोम  का खतरा बुजूर्ग को अधिक होता है। विशेषकर उन बुजूर्गों को  जिन्हें मधुमेह की दिक्कत होती है।

उन्होंने बताया कि रामसे हंट सिंड्रोम में सबसे पहले कान में अन्दर की तरफ दाने निकलते हैं,थोड़े समय बाद दाने तो ठीक हो जाते हैं लेकिन उस जगह पर दर्द शुरू हो जाता है, जिसे

पोस्टहेरपेटिक न्यूराल्जिया कहा जाता है। यह तंत्रिका तंतुओं और त्वचा को प्रभावित करती है, यह शरीर के एक नर्व यानी की तंत्रिका में ज्यादा होती है। रामसे हंट सिंड्रोम में वेरिसेला जोस्टर विषाणु कान के नर्व को प्रभावित करती है,बाद में यह चेहरे की नर्व तक पहुंच जाता है,जिससे कान में तो दाने निकलते हैँ ,लेकिन चेहरा इससे ज्यादा प्रभावित होता है।

जिसमें चेहरे के एक हिस्से को लकवा हो जाता है,जो जल्दी ठीक नहीं होता है। उन्होंने बताया कि रामसे हंट सिंड्रोम में चेहरे की गंभीर पैरालिसिस का अटैक माना जाता है। उन्होंने बताया कि यदि कान में दाने निकल रहे हैं और चेहर के एक हिस्सें कुछ दिक्कत महसूस हो रही है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस तरह की बीमारी में इलाज लंबा चलता है।

पढ़ें-चाय के साथ सर्व करें घर की बनी खस्ता मेथी मठरी, जानें रेसिपी

संबंधित समाचार