बरेली: बिजली विभाग की लापरवाही से 12 दिन से अंधेरे में रह रहे 50 परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से कैंट के पालपुर गांव के लोग 12 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। 31 मई को आई आंधी से चार बिजली के पोल और एक ट्रांसफार्मर गिर गया था। 12 दिन बाद भी कोई कर्मचारी उसे ठीक करने नहीं पहुंचा। विकास खण्ड क्यारा के …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से कैंट के पालपुर गांव के लोग 12 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। 31 मई को आई आंधी से चार बिजली के पोल और एक ट्रांसफार्मर गिर गया था। 12 दिन बाद भी कोई कर्मचारी उसे ठीक करने नहीं पहुंचा। विकास खण्ड क्यारा के गांव पालपुर में 31 मई की शाम को आए आंधी-पानी से 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया, जिससे डबल पोल पर रखा ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

इस वजह से करीब 50 घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की। 12 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। जिन घरों की बिजली सप्लाई बाधित है। उनमें रहने वाले लोग तार खरीद कर दूसरे घरों व पोल से लाइन डालने को मजबूर हैं।

करीब 50 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप होने से घरों में अंधेरा है। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। प्रधान से शिकायत करने से भी कोई हल नहीं निकला- अफजाल, ग्रामीण।

चार पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से 12 दिनों से बिजली नहीं मिल पा रही है। लाइनमैन से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।-ओम प्रकाश, ग्रामीण।

बिजली न मिल पाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।- सद्दाम अंसारी, ग्रामीण

31 मई से बिजली नहीं मिली है। ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी कोई विभागीय कर्मचारी देखने को भी नहीं आया है।-कमरूद्दीन अंसारी, ग्रामीण

बिजली विभाग को पोल टूटने की रिपोर्ट उसी दिन दे दी थी। इस बीच एसडीओ का ट्रांसफर हो गया था। जेई ने बताया कि एस्टीमेट एसडीओ स्तर से बनता है, नए एसडीओ आ गए हैं जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।- तोताराम राना, ग्राम प्रधान, पालपुर

मैं ट्रांसफर होकर अभी आया हूं। मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जेई से इस मामले में बात कर शीघ्र ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। सोमवार को मौके का निरीक्षण कराया जाएगा।-अमित सक्सेना, एसडीओ प्रथम, कांधरपुर उपकेंद्र खण्ड द्वितीय

ये भी पढ़ें- बरेली: कारगिल चौक पर भी शुरू हुए ई-चालान

 

संबंधित समाचार