लखनऊ : अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी के बीच चले लात-घूंसे
लखनऊ । राजधानी के पुराने लखनऊ स्थित सहादतगंज के नूर बाड़ी विद्युत उपकेंद्र के भीतर वसूली के पैसे के बंदरबांट को लेकर अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी के बीच जमकर मारपीट हुई। सूत्रों के अनुसार चार दिन पूर्व उपकेंद्र में उपकेंद्र अधिकारी और अवर अभियंता के एल्मुनियम के तारों के बेचे जाने के बाद रुपये …
लखनऊ । राजधानी के पुराने लखनऊ स्थित सहादतगंज के नूर बाड़ी विद्युत उपकेंद्र के भीतर वसूली के पैसे के बंदरबांट को लेकर अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी के बीच जमकर मारपीट हुई।
सूत्रों के अनुसार चार दिन पूर्व उपकेंद्र में उपकेंद्र अधिकारी और अवर अभियंता के एल्मुनियम के तारों के बेचे जाने के बाद रुपये के बांटवारे को लेकर जमकर बवाल हुआ था। अवर अभियंता के पक्ष में लाइन मैन और एसएसओ भी थे। उपखंड अधिकारी द्वारा पूरी घटना की जानकारी अधिशासी अभियंता को दी गई। लेकिन मामले को दबा दिया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच: हत्यारोपी एसडीएम को गिरफ्तार कर बर्खास्त करने की उठी मांग, कर्मचारी संघ ने सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
