नैनीताल: अर्जुन कपूर को भा गया नैनीताल, मीडिया से की खुलकर बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। दे लेडी किलर की शूटिंग कर रहे फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर को नैनीताल और उसके आस पास की वादियां काफी भा रही हैं। यहां के मौसम और लोगों की जमकर तारीफ करते नजर आए।   वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उठे विवाद पर अर्जुन कपूर ने कहा कि कला की दुनिया …

नैनीताल, अमृत विचार। दे लेडी किलर की शूटिंग कर रहे फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर को नैनीताल और उसके आस पास की वादियां काफी भा रही हैं। यहां के मौसम और लोगों की जमकर तारीफ करते नजर आए।

शूटिंग को अर्जुन कपूर पहुंचे नैनीताल

 

वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उठे विवाद पर अर्जुन कपूर ने कहा कि कला की दुनिया को भाषा व क्षेत्र के आधार पर नहीं बांटा जा सकता है। उत्तर व दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता निर्देशकों के बीच अच्छे तालमेल के चलते ही दोनों क्षेत्रों की अच्छी फिल्में आपस में डब व रिमेक की जाती हैं। अर्जुन ने कहा कि दोनों इंडस्ट्री के कलाकारों का एक ही मकसद है और वो है पब्लिक को इंटरटेन करना।

द लेडी किलर फिल्म की विषय वस्तु पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि यह फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में रिश्तों को बदलने के कारकों को दर्शाया गया है कि कैसे अच्छे भले संबंध बिगड़ जाते हैं। यह फिल्म युवाओं के रिलेशनशिप से संबंधित है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कहानी के आधार पर फिल्म बनाई जाएं तो वहां की पहचान और स्थानीयता को बढ़ावा मिलेगा। इससे निःसंदेह आय बढ़ेगी और पर्यटन में इजाफा भी होगा। वहीं उन्होंने जमकर नैनीताल वासियों की तारीफ की और कहा कि यहां से काफी अच्छी यादें लेकर लौट रहा हूं। बस सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा और स्टूडियो आदि का निर्माण किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि वे अपनी अगली फिल्म जॉन अब्राहम के साथ करने वाले जिसका नाम द विलेन रिर्टन है।

संबंधित समाचार