बरेली: ब्रह्माकुमारी ने पौधा देकर देखभाल का दिलाया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिविल लाइन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का साप्ताहिक कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान ब्रह्माकुमारी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को एक-एक पौधा दिया गया। इसके साथ ही 75 दिन तक उस पौधे …

अमृत विचार, बरेली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिविल लाइन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का साप्ताहिक कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान ब्रह्माकुमारी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को एक-एक पौधा दिया गया।

इसके साथ ही 75 दिन तक उस पौधे की देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया। योग क्रियाओं का अभ्यास डा.अतुल कुमार वर्मा ने कराया। इस दौरान जिला सहायक कोषाधिकारी यदुवेंदर पाठक, भूतपूर्व डीजीसी राजेश यादव, मानव सेवा क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, विद्या भारती ब्रज प्रदेश प्रभारी राजवीर सिंह, डा. अतुल वर्मा, क्षेत्रीय संचालिका पार्वती, नीता, पारुल, रजनी, महेश, अनुराग, सुरेश, रामकुमार मौर्या मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा का बयान, 17 जून को होने वाला प्रदर्शन अब 19 जून को होगा

संबंधित समाचार