लखनऊ : नोटिस चस्पा करने पहुंची नगर निगम की टीम, जमकर हुई मारपीट
लखनऊ । राजधानी के चौक कोतवाली स्थित काली मंदिर के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट नगर निगम की टीम व एक परिवार के बीच होना बतायी जा रही है। दरअसल, नगर निगम की टीम काली मंदिर के पास स्थित एक घर पर हाउस टैक्स की नोटिस चस्पा …
लखनऊ । राजधानी के चौक कोतवाली स्थित काली मंदिर के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट नगर निगम की टीम व एक परिवार के बीच होना बतायी जा रही है।
दरअसल, नगर निगम की टीम काली मंदिर के पास स्थित एक घर पर हाउस टैक्स की नोटिस चस्पा करने गयी थी। बताया जा रहा है कि जिस घर पर नगर निगम की टीम नोटिस चस्पा करने गयी थी,वहां पर मौजूद परिवार ने नोटिस लेने से मना कर दिया। आरोप है कि नगर निगम की टीम नोटिस देने पर अमादा थी, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी। बहस इतनी बढ़ी की बात मारपीट पर आ गयी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
पीड़ित परिवार के घर की सदस्य रति के मुताबिक आज नगर निगम के कुछ अधिकारी घर पर आते हैं और हाउस टैक्स की नोटिस देने लगते हैं,इस पर घर में मौजूद बीमार मां ने बताया कि हाउस टैक्स जमा है,लेकिन रसीद देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा,इसी बात पर नगर निगम के अधिकारी नाराज हो उठे और उनके साथ मौजूद अन्य लोग नोटिस लेने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी,उनका आरोप है कि बीमार माता- पिता को नगर निगम की टीम ने पीटा है। वहीं नगर निगम की राजस्व निरीक्षक ने बताया कि उनके टीम के लोगों को मारा गया है।
यह भी पढ़ें : बाराबंकी: ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान पति के बीच हुई मारपीट, कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर
