बरेली: दो सप्ताह और चलेगा दस्त नियंत्रण अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया का प्रकोप बढ़ने पर लिया निर्णय
अमृत विचार, बरेली। जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए अब उनके परिवार को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन दस्त नियंत्रण अभियान को दो सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। यह अभियान 1 से 15 जून तक चलाया गया था। जिला …
अमृत विचार, बरेली। जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए अब उनके परिवार को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन दस्त नियंत्रण अभियान को दो सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। यह अभियान 1 से 15 जून तक चलाया गया था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. के. सी जोशी ने बताया कि अभियान को विस्तार देने के संबंध में सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। सघन दस्त नियंत्रण अभियान में पांच साल तक की उम्र के बच्चों के अभिभावकों को दस्त के दौरान ओआरएस और जिंक के उपयोग को लेकर जागरूक किया जाएगा।
जिससे दस्त की वजह से होने वाली बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में 10 प्रतिशत मृत्यु दस्त के कारण होती है। सभी आशाओं को कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह पांच साल तक के उम्र के बच्चों की सूची तैयार कर लें। आशा कार्यकर्ता अभियान के दौरान बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस के घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन कर सिखाएंगी। सामान्य डायरिया का इलाज करने के अलावा गंभीर केस को कार्यकर्ता अस्पताल के लिए रेफर करेंगी।
कुपोषित बच्चों की कराई जाएगी जांच
एएनएम की ओर से गम्भीर रूप से कुपोषित बच्चों की जांच कराई जाएगी। इन बच्चों को चिकित्सीय प्रबंधन के लिए एनआरसी भी भेजा जा सकेगा। जिन घरों में दो साल तक के बच्चे हैं, उनकी माताओं को स्तनपान और उम्र के अनुसार पोषाहार की भी जानकारी आशा की ओर से दी जाएगी।