बरेली: एंकर व शायर लकी उर्फ नगमा बरेलवी ने की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। मशहूर एंकर व शायर लकी सक्सेना उर्फ नगमा बरेलवी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह पुलिस को अपनी शिकायत सौंपेंगे। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के भूड़ निवासी राकेश कुमार …

अमृत विचार, बरेली। मशहूर एंकर व शायर लकी सक्सेना उर्फ नगमा बरेलवी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह पुलिस को अपनी शिकायत सौंपेंगे। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के भूड़ निवासी राकेश कुमार सक्सेना ने अब से दो साल पहले अपनी बेटी गजल सक्सेना व लकी सक्सेना के नाम से बाके की छाबनी में मकान खरीदा था। वह अपनी बड़ी बेटी लकी सक्सेना के साथ वहां रहने लगे।

इस बीच लकी सक्सेना की घेर जफर खां निवासी राजा खान उर्फ सरफराज खान से एक कार्यक्रम में जान पहचान हुई। राजा खान ऑर्केस्ट्रा में गाना गया करता था। लकी एंकरिंग करने के साथ शायर भी थी। कार्यक्रमों में दोनों की मुलाकात बढ़ीं और राजा खान उनके घर पर आने-जाने लगा। परिवार वालों ने विरोध किया तो लकी ने बताया कि वह केवल उसका दोस्त है।

धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। डेढ़ साल से वह लोग बगैर शादी के साथ रहने लगे। इसके बाद छह माह पहले विवाह किया था। यह बात लकी के पिता को बर्दाश्त नहीं हुई और वह अपनी छोटी बेटी गजल सक्सेना के घर चले गए थे। गुरुवार सुबह लकी सक्सेना ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बहन गजल सक्सेना ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

डेढ़ साल से रह रहे थे लिव इन रिलेशनशिप में
लकी सक्सेना उर्फ नगमा बरेलवी डेढ़ साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इसका उसके पिता राकेश कुमार सक्सेना व रिश्तेदारों ने विरोध भी किया था। लकी परिवार में भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।इसलिए कोई उससे कुछ कहने का साहस नहीं कर पाते थे। जब राजा खान उनके घर में आता था। तब सभी नाराजगी जाहिर करते थे। लकी ने परिजनों के विरोध करने पर सभी से दूरिया बढ़ा लीं।

पत्नी को तलाक दिए बगैर किया था दूसरा विवाह
लकी के भाई ईशान सक्सेना ने बताया दो साल पहले राजा खान से उनकी बहन की जान पहचान हुई। राजा सक्सेना ने लकी सक्सेना को अपने प्यार में फंसा लिया। वह पहले से शादीशुदा था लेकिन वह उनकी बहन के साथ अपनी पत्नी को तलाक दिए बगैर रह रहा था। छह महीने पहले उसने शादी कर ली थी।

मकान पर थी नजर
लकी सक्सेना के पिता ने अपनी बेटी लकी सक्सेना व गजल सक्सेना की मदद से बांके की छावनी में मकान खरीदा था, जिसका बैनामा लकी सक्सेना के नाम पर था। राजा सक्सेना उस मकान को बेचने के लिए लकी पर दबाव बनाता था। कई बार वह मकान को बेचने को कह चुका था।

आए दिन हाेने लगा था झगड़ा
लकी सक्सेना व राजा खान दोनों मकान में अकेले रहते थे। भाई ईशान ने बताया पिता के वहां से जाने के बाद आए दिन राजा खान लकी को मारता पीटता था। पड़ोसियों ने कई बार उन लोगों को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन वे लोग मजबूर थे।

दरवाजा तोड़कर शव को निकाला
परिजनों को राजा खान ने गुरुवार सुबह ग्यारह बजे फोन पर सूचना दी की लकी ने आत्महत्या कर ली। जब परिजन वहां पहंचे तो साड़ी के सहारे वह कमरे में कूंडे पर लटकी थी। प्रेमनगर पुलिस को सूचना देने के बाद शव को दरवाजा ताेड़कर कूंडे से उतार गया।

पोस्टमार्टम की कराई वीडियोग्राफी
लकी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया। उसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने की अनुमति मांगी। तीन डॉक्टर के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया।

वर्जन
परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह लोग तहरीर देंगे। उसके बाद मुकदमा लिखा जाएगा। वीरेंद्र प्रताप सिंह, एसएसआई, थाना प्रेमनगर

ये भी पढ़ें- बरेली: राइस मिलों में ब्लेंडर लगाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन

संबंधित समाचार