बारांबकी : ”अग्निपथ योजना” के विरोध में सड़क पर उमड़ा जनसैलाब
अमृत विचार, बाराबंकी। वंदे मातरम के नारे के साथ तिरंगा हाथ में लेकर सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे। हैदर गढ़ तहसील के सुल्तानपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में भी नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार युवाओं …
अमृत विचार, बाराबंकी। वंदे मातरम के नारे के साथ तिरंगा हाथ में लेकर सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे। हैदर गढ़ तहसील के सुल्तानपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में भी नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य को खराब करना चाहती है।
बिना किसी संगठन बैनर और नेतृत्व के सड़क पर उतरे युवाओं ने सुल्तानपुर मार्ग पर मार्च करने के बाद तहसील मुख्यालय पर धरना भी दिया। बाद में उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शन में शामिल युवाओं को कहना था कि वह काफी समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैदर गढ़ सभा संबोधित करने के लिए आए थे उस समय भी उनसे भर्ती शुरू करने की मांग की गई थी।
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने आश्वासन दिया था कि चुनाव समाप्त होने के बाद भर्ती शुरू की जाएगी, लेकिन भर्ती शुरू करने के बजाय केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू कर पूर्ण युवाओं के साथ विश्वासघात किया। जो सेना में जाना चाहते हैं। प्रदर्शन में शामिल कई युवाओं ने अपने चेहरे को पूरी तरह कपड़ों से ढक रखा था। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांग से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा।
वहीं उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि मांग पत्र पर किसी का नाम नहीं है। योजना वापस लेने की मांग की गई है। कहा गया है कि सेना भर्ती पुराने नियम के आधार पर की जानी चाहिए। मांग पत्र पर कई लोगों के हस्ताक्षर हैं जो पठनीय नहीं हैं। मांग पत्र पर किसी संगठन का भी उल्लेख नहीं है।
यह भी पढ़े- आगरा : प्रदेश के इन जिलों में ‘अग्निपथ योजना’ की बढ़ रही तपिश, उग्र प्रदर्शन का रहा दूसरा दिन
