बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चांदपुर (बिजनौर), अमृत विचार। धनौरा मार्ग पर ग्राम दरबाड़ा और बबनपुर के बीच अज्ञात वाहन ने दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को रौंद डाला। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर किया गया है। पुलिस …

चांदपुर (बिजनौर), अमृत विचार। धनौरा मार्ग पर ग्राम दरबाड़ा और बबनपुर के बीच अज्ञात वाहन ने दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को रौंद डाला। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर किया गया है। पुलिस घटना के दौरान फरार हुए अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

गुरुवार की देर रात बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर बबनपुर पुलिस चौकी से पहले अज्ञात वाहन व दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बाइकों पर सवार थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरा निवासी अफजाल, शहजाद, सरफराज व ग्राम बूंदरा कलां निवासी शारिक तथा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अफजाल पुत्र हारून व शारिक पुत्र खलील को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए बिजनौर रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइकों को हटवाकर मार्ग साफ करवाया तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : पड़ोसियों को फंसाने के लिए युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

संबंधित समाचार