बरेली: भवन स्वामी 30 जून तक करें टैक्स जमा, जारी होंगे नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कैंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है। छावनी परिषद ने आदेश जारी किया है कि आगामी 30 जून तक सभी भवन स्वामी अपना टैक्स जमा कर दें वरना एक जुलाई से संबंधितों को नोटिस जारी की जाएंगे। वहीं नौ जुलाई से भवन स्वामियों पर एक फीसदी ब्याज लगना …

बरेली, अमृत विचार। कैंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है। छावनी परिषद ने आदेश जारी किया है कि आगामी 30 जून तक सभी भवन स्वामी अपना टैक्स जमा कर दें वरना एक जुलाई से संबंधितों को नोटिस जारी की जाएंगे। वहीं नौ जुलाई से भवन स्वामियों पर एक फीसदी ब्याज लगना शुरू हो जाएगा।

इस संबंध में कैंट बोर्ड के सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि छावनी में 1086 भवन स्वामी है जो कि टैक्स अदा करते हैं। सभी को 30 जून तक टैक्स जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि ई-छावनी एप के माध्यम से भवन स्वामी ऑनलाइन अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। समय पर टैक्स न जमा करने पर नोटिस जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत तीन संक्रमित

 

संबंधित समाचार