बरेली: बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन, इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की नाज ने बढ़ाया मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा में इस बार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नाज ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 90. 30 फीसद अंक हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया। नाज अपने कॉलेज की शिक्षिकाओं से प्रेरित होकर भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हैं और महिला सशक्तिकरण के साथ …

बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा में इस बार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नाज ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 90. 30 फीसद अंक हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया। नाज अपने कॉलेज की शिक्षिकाओं से प्रेरित होकर भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हैं और महिला सशक्तिकरण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाना चाहती हैं।

कॉलेज की अलसीफा ने 84. 16 फीसद, कासीफा ने 84.10 फीसद, इफरा सुहैल ने 83 फीसद,माहिम खां ने 84. 48 फीसद अंक और जोया ने 84.48 फीसद अंक हासिल किए हैं। उधर कांति कपूर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा संजना रस्तोगी ने 91. 67 फीसद, स्नेहा दीक्षित ने 88.33 फीसद अंक हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदर्शन की आंच से गर्मी में तप रहे यात्री, 16 ट्रेनें निरस्त

 

 

संबंधित समाचार