लखनऊ : नशेड़ी ने बुजुर्ग को पीटकर किया लहूलुहान
अमृत विचार, लखनऊ/ सरोजनीनगर । बंथरा क्षेत्र में एक नशेड़ी ने बुजुर्ग की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह बुजुर्ग नशेड़ी के चंगुल से बचकर निकला। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ …
अमृत विचार, लखनऊ/ सरोजनीनगर । बंथरा क्षेत्र में एक नशेड़ी ने बुजुर्ग की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह बुजुर्ग नशेड़ी के चंगुल से बचकर निकला। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ बंथरा कोतवाली में तहरीर दी है।
बंथरा थानाक्षेत्र के मवई पड़ियाना निवासी कल्लू (65) अपने परिवार से अलग रहता है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की शाम वह बकरी चराने गया था। इसी बीच गांव का सुजीत नशे की हालत में बुजुर्ग के पास पहुंचा और उससे बकरी का बच्चा मांगने लगा।
जिस पर कल्लू ने बच्चा देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर सुजीत ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। आरोप है कि सुजीत ने बुजुर्ग की इस कदर पिटाई कर दी कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
बुजुर्ग की चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। जहां दबंग ने ग्रामीणों से अभद्रता कर भाग दिया। ग्रामीणों का आरोप का है कि सुजीत पहले भी लोगों से मारपीट कर चुका है।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इस मामले में बुजुर्ग ने आरोपी के खिलाफ बंथरा थाने में शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें- बहराइच: जमीनी रंजिश के चलते हुई मारपीट, पांच घायल, तीन की हालत गंभीर
