रायबरेली: योग शिविरों में हजारों की तादाद में उमड़े लोग, अधिकारियों के साथ किया योगाभ्यास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। आठवें योग दिवस पर मंगलवार को प्रातः पूरे जिले में योग शिविर आयोजित हुए। शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में योग अभ्यास के लिए हजारों की भीड़ जुटी है। प्रातःकाल से ही पूर्व निर्धारित योग शिविर में हजारों लोग योग अभ्यास के लिए शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र हुए थे। जिलाधिकारी माला …

रायबरेली। आठवें योग दिवस पर मंगलवार को प्रातः पूरे जिले में योग शिविर आयोजित हुए। शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में योग अभ्यास के लिए हजारों की भीड़ जुटी है। प्रातःकाल से ही पूर्व निर्धारित योग शिविर में हजारों लोग योग अभ्यास के लिए शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र हुए थे। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी के साथ जिले के आला अफसर भी योग शिविर में पहुंचे। जहां पर लोगों ने योग के विभिन्न आसन का अभ्यास किया है।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव राष्ट्रीय एकता एवं पुनर्गठन जितेंद्र कुमार ने लोगों के साथ योग किया है। उन्होंने योग के प्रति लोगों के उत्साह को सराहा और कहा कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन योग करना अनिवार्य है।

इसके अलावा लालगंज के बैसवारा डिग्री कालेज में भी योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उधर एनटीपीसी ऊंचाहार के स्टेडियम में मंगलवार को अधिकारियों के साथ योग अभ्यास किया है। योग शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओ ने भी भाग लिया है। जिले के सभी प्राथमिक , जूनियर , माध्यमिक और डिग्री कालेजों में भी योग अभ्यास कराया गया है।

हिजाब में पहुंची महिलाओं ने भी किया योग

रायबरेली शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं हिजाब में योग करने पहुंची थी। महिलाओं ने योग की महत्ता के बारे में दुनिया में जागरूकता फैलाने की बात कहीं। हिजाब में योग करने आई महिला फिरदोश नाजिया ने कहा कि कोरोना काल के दौरान योग के द्वारा जिस प्रकार हमको आत्मबल और आत्मशक्ति मिली है। उससे योग के प्रति आम लोगों को भरोसा पैदा हुआ है।

पढ़ें-योग का उम्र, जाति या धर्म से कोई लेना-देना नहीं : वेंकैया नायडू

संबंधित समाचार