सीतापुर में बोले असीम अरुण- गरीब तबके को आगे बढ़ाने का था बाबा साहब का सपना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। बाबा साहब का सपना था कि जो भी गरीब तबके के लोग हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाये तथा सभी लोगों को बराबर का अधिकार दिया जाये। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभ मिले तथा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ दिया जाये। ये बातें उमराव पैलेस में सामाजिक समरसता …

सीतापुर। बाबा साहब का सपना था कि जो भी गरीब तबके के लोग हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाये तथा सभी लोगों को बराबर का अधिकार दिया जाये। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभ मिले तथा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ दिया जाये। ये बातें उमराव पैलेस में सामाजिक समरसता सम्मेलन में समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने कहीं।

उन्होंने डा. बाबा भीमराव अम्बेडकर एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से लोगों में जागरूकता फैलेगी तथा बाबा साहब द्वारा देखी गयी परिकल्पना को पूर्ण करने का कार्य किया जायेगा। पिछली सरकारों में योजनाओं से पात्रों को लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। सभी तबके के लिये विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचानें का कार्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अपना व्यवसाय करने के लिये सरकार ऋण दे रही है। जिससे पात्र अपना व्यवसाय चलाकर रोजगार की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान अध्यक्ष, उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा. लालजी प्रसाद निर्मल, उपाध्यक्ष, ललित कला अकादमी उप्र गिरीश चन्द्र मिश्र, प्रान्त संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्व आईएफएस, कृष्ण मोहन, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: खाकी से खादी तक का सफर तय करने वाले असीम अरुण बने मंत्री, समर्थकों में खुशी की लहर

संबंधित समाचार