बरेली: धोखाधड़ी कर किसान के खाते से निकाले 64 हजार रुपये
बरेली, अमृत विचार। एक किसान साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने किसान के खाते से 64000 रुपये निकाल लिए। बाद में 32 हजार रुपये उसके खाते में वापस आ गए। आरोप है कि जब वह बैंक में शिकायत करने के लिए पहुंचे तो मैनेजर ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने शुक्रवार …
बरेली, अमृत विचार। एक किसान साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने किसान के खाते से 64000 रुपये निकाल लिए। बाद में 32 हजार रुपये उसके खाते में वापस आ गए। आरोप है कि जब वह बैंक में शिकायत करने के लिए पहुंचे तो मैनेजर ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की है।
क्योलड़िया थाना क्षेत्र के कुईयां रामपुर की रहने वाली कुसुम नाम की महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पति हीरालाल का तहसील फरीदपुर स्थित एक बैंक में खाता खुला हुआ है। आरोप है कि किसी ने अपने आधार कार्ड के जरिए उसके खाते से 64000 रुपये निकाल लिए।
जिसके बाद 32000 रुपये उसके बैंक खाते में वापस आ गए। खाते से पैसे कटने की शिकायत लेकर महिला और उसका पति बैंक मैनेजर के पास पहुंचे तो आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उन्हें भगा दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: कमजोर बूथों को मजबूत करने में जुटी भाजपा
