अटल भूजल योजना से योगी सरकार संवारेगी गांवों की तस्वीर
लखनऊ। पर्यावरण सुरक्षा के साथ साथ जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिये प्रयासरत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिये अटल भूजल योजना जल सकंट से निपटने में मददगार साबित होगी। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि योगी सरकार ने अटल भूजल योजना को सभी 75 जिलों के 826 विकास खंडों बड़े …
लखनऊ। पर्यावरण सुरक्षा के साथ साथ जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिये प्रयासरत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिये अटल भूजल योजना जल सकंट से निपटने में मददगार साबित होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि योगी सरकार ने अटल भूजल योजना को सभी 75 जिलों के 826 विकास खंडों बड़े पैमाने पर लागू किया है। योजना के तहत हर गांव में ब्लाक स्तर पर एवं शहरों में भी जल प्रबंधन नीति को सुचारू रूप से लागू किया गया है।
इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को जल संरक्षण के अभियान के साथ जोड़ने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है।
केंद्रित किया जा सके
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न अंगों के साथ ही जल संरक्षण के इस अभियान में सामाजिक संगठनों और संस्थाओं को भी शामिल किया जा रहा है। जल प्रबन्धन के दूरगामी लक्ष्यों को पाने के लिए एकीकृत जल संसाधन प्रबन्धन को जमीन पर उतारा जा रहा है, जिसमें भावी मांग को पूरा करने के लिए सतही एवं भूगर्भ जल के साथ वर्षा जल के समेकित एवं संगठित प्रबंधन को केंद्रित किया जा सके ।
सूत्रों के अनुसार डबल इंजन की सरकार का फोकस शुरू से ही जल व्यवस्था पर रहा है ।
उत्तर प्रदेश में सतत भूजल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जिन महत्वपूर्ण कार्यों में भूजल के सदुपयोग के लिए नियोजित प्रबंधन नीति को लागू करने, शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जल प्रबंधन का आयोजन, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जल प्रबंधन के अंतर्गत वर्षा जल संचयन और भूजल संरक्षण पुनर्भरण का कार्यान्वयन आवश्यक करने, भूजल संरक्षण और भूजल गुणवत्ता की सतत निगरानी और पर्यावरण संरक्षण, साथ ही जिला स्तर पर भी जल प्रबंधन योजना बनाए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
विशेष रूप से बुंदेलखंड में पर्याप्त जल की व्यवस्था हो रही है जो कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए लाभकारी साबित होगा ।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के लिए प्रशिक्षण प्रचार-प्रचार और जन जागरूता पर जोर दिया गया है।
बांदा में ग्रामीणों द्वारा शुरू किये गये अभियान खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में से सकारात्मक परिवर्तत आए हैं।
इस तरह के प्रयासों से सभी को प्रेरणा मिलती है। जल संरक्षण के महत्व और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने के लिए उचित उपायों को अपनाया गया है ।
पढ़ें-गाजियाबाद : परचून की दुकान में होती थी गैस की रिफिलिंग, धमाके से लगी आग, चार झुलसे
