कानपुर: स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों के घरों तक पहुंचे डॉक्टर, गंभीर रोगियों को बुलाया हैलट अस्पताल

कानपुर: स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों के घरों तक पहुंचे डॉक्टर, गंभीर रोगियों को बुलाया हैलट अस्पताल

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने रविवार को सराहनीय पहल की है। पहली बार डॉक्टर मरीजों की घर पहुंचे। उनकी जांच की और दवाएं दी। अत्याधिक गंभीर रोगियों को हैलट अस्पताल के लिए बुलाया गया। मरीज और तीमारदारों ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया। दरअसल प्रिंसिपल प्रो.संजय काला के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज के …

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने रविवार को सराहनीय पहल की है। पहली बार डॉक्टर मरीजों की घर पहुंचे। उनकी जांच की और दवाएं दी। अत्याधिक गंभीर रोगियों को हैलट अस्पताल के लिए बुलाया गया। मरीज और तीमारदारों ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया।

दरअसल प्रिंसिपल प्रो.संजय काला के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हरबंश मोहाल की मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। मेडिसिन, ऑर्थो, सर्जरी, न्यूरो, नेत्र समेत अन्य विभाग के डॉक्टर बस्ती में पहुंचे। प्रो. संजय काला और नोडल अधिकारी प्रो.गणेश शंकर समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों को बुलवाया। क्षेत्रीय लोगों ने भी उनका साथ दिया।

कुछ ने अपना ड्राइंग रूम डॉक्टरों के बैठने के लिए दे दिया। शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों की जांच की गई। प्रो.काला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ओर से पहल की गई है। अब हर रविवार को मलिन बस्तियों में हेल्थ कैम्प लगाए जाएंगे। इससे न सिर्फ लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं सही होंगी, बल्कि संक्रामक रोगों को फैलने से रोका जा सकेगा।

पढ़ें-बहराइच: स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क जांच कर बांटी दवा, भारत विकास परिषद की तरफ से लगा शिविर