गौतम बुद्ध नगर: दो चीनी नागरिकों को पनाह देने वाले LIU के दो कर्मियों की भूमिका मिली संदिग्ध
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में नेपाल बार्डर पर पकड़े गए दो चीनी नागरिकों को पनाह देने वाले सु फाइ के रिश्तेदार ली शुलुन को फरार करने के मामले में LIU के दो कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है। ली शुलुन के संबंध में एक और चौकाने वाला पर्दाफाश हुआ है। वह बिना वीजा के भारत …
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में नेपाल बार्डर पर पकड़े गए दो चीनी नागरिकों को पनाह देने वाले सु फाइ के रिश्तेदार ली शुलुन को फरार करने के मामले में LIU के दो कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है। ली शुलुन के संबंध में एक और चौकाने वाला पर्दाफाश हुआ है। वह बिना वीजा के भारत में रहा और फैक्ट्री में नौकरी की। वहां काम करने वाली भारतीय युवती का यौन उत्पीड़न किया।
बतादें कि नोएडा की पीड़ित युवती उसी फैक्ट्री में ट्रांसलेटर की नौकरी करती है, जिसमें चीनी नागरिक बतौर अधिकारी नौकरी करता था। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भारतीय युवती ने आरोप लगाया था कि चीनी नागरिक जो कि फैक्ट्री में अधिकारी था, उसने फोन कर युवती से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। आफिस का जो काम है वह उससे संबंधित कागजों को लेकर फ्लैट पर आ जाए। युवती आफिस के काम के संबंध में ली शुलुन के फ्लैट पर पहुंच गई।
आरोप है कि आरोपित ली शुलुन ने युवती को जबरन बेड पर गिरा लिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। घटना के समय की वायस रिकार्डिंग पीड़िता के पास मौजूद है। छह महीने तक तक किया यौन उत्पीड़न करता रहा और युवती कार्रवाई का इंतजार करती रही।
बतादें कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने शिकायत जुलाई में की और आरोपित चीनी नागरिक को विदेश भगाने के बाद रिपोर्ट दिसंबर में दर्ज हुई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ली शुलुन को उसके देश चीन वापस भगाने में LIU के दो कर्मचारियों ने मदद की। इसके बदले रिश्वत ली गई। जुलाई से ही LIU को मामले की जानकारी थी कि ली शुलुन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इसके बाद भी उसको उसके देश वापस जाने दिया गया।
फरार चल रही बिजनेस पार्टनर
चीनी नागरिक का भारतीय दोस्त व बिजनेस पार्टनर रविकुमार नटवरलाल अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है। रविकुमार को शरण देने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
पढ़ें-16 चीनी नागरिकों को पिछले 15 सालों में भारतीय नागरिकता दी- सरकार
