गोंडा: नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, किशोरी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कटरा बाजार/गोंडा। नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को सकुशल बरामद कर वन स्टाप सेंटर गोंडा भेजा गया है। मामला थाना क्षेत्र के अशोकपुर के पूरेहितई गांव के सूबेदार ने 25 अप्रैल को कटरा थाने में अज्ञात के बिरूद्ध तहरीर देकर कहा था कि उसकी …

कटरा बाजार/गोंडा। नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को सकुशल बरामद कर वन स्टाप सेंटर गोंडा भेजा गया है। मामला थाना क्षेत्र के अशोकपुर के पूरेहितई गांव के सूबेदार ने 25 अप्रैल को कटरा थाने में अज्ञात के बिरूद्ध तहरीर देकर कहा था कि उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिये पता लगाया कि खोडिया थाना चौरोत जनपद सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले बिक्की यादव लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है। बताते चलें कि गांव में बीते दिसंबर में आठ दिवसीय रामलीला का आयोजन हुआ था, जिसमें नाटक करने के लिए बिक्की बिहार से यहां आया था।

पुलिस के मुताबिक लड़की का संपर्क लगातार उससे बना रहा और 24 अप्रैल को लड़की को यहाँ से भगा ले गया। थाना अध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार व पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बिहार प्रांत के जनपद सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: भोजीपुरा में नाबालिग लड़की का निकाह रुकवाया

संबंधित समाचार