पीलीभीत: शिक्षा विभाग कर्मचारी को नशेड़ियों ने हमला कर किया बेसुध

पीलीभीत: शिक्षा विभाग कर्मचारी को नशेड़ियों ने हमला कर किया बेसुध

पीलीभीत, अमृत विचार। मॉडल स्कूल के चौकीदार पर नशेड़ियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। उसकी पिटाई कर मरणासन्न हालत में छोड़ गए। चौकीदार को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूचना मिलने पर डीआईओएस दफ्तर के तमाम कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुँच गए और …

पीलीभीत, अमृत विचार। मॉडल स्कूल के चौकीदार पर नशेड़ियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। उसकी पिटाई कर मरणासन्न हालत में छोड़ गए। चौकीदार को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूचना मिलने पर डीआईओएस दफ्तर के तमाम कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुँच गए और जानकारी जुटाई।

घटना शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद की है। यहाँ स्थित सरकारी स्कूल में लंबे समय से नशेडी अड्डा बनाये है। कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अन्य हंगामा करने के मामले भी चर्चित हैं। यहां हाल ही में राजकीय इंटर कालेज बनाया गया है, जोकि अभी संचालित नहीं हो सका है। शिक्षा विभाग के चौकीदार रवि कश्यप की ड्यूटी देखरेख के लिए लगाई गई है।

सोमवार रात को नशेड़ियों ने उस पर हमला बोल दिया। उसकी पिटाई कर मरणासन्न हॉलत में छोड़ गए। लोगो ने इसे पडा देखा तो पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को आनान फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया। सूचना मिलने पर डीआईओएस दफ्तर के कर्मचारी भी जिला अस्पताल आ गए। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

ताजा समाचार

बिहार : शिवहर संसदीय सीट से महिलाओं ने पांच बार की आधी आबादी की आवाज बुलंद, सासंद रमा देवी बेटिकट 
हरदोई: तिरंगे में लिपटा शहीद का शव देखते ही रो पड़ा जरौआ गांव, वायु सेना की टुकड़ी ने नम आंखों से दी अंतिम सलामी
श्रावस्ती: अनियंत्रित बाइक सड़क से खड्ड में गिरी, एक की मौत, दो घायल
IPL 2024 : शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान रॉयल्स
ED, CBI और आयकर विभाग कर रहें देश पर राज, बोले गहलोत- अगर कांग्रेस की सरकार होती तब भी राम मंदिर बनता
Kanpur: फ्री का नारियल पानी न पिलाने पर किया था टार्चर...चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें- पूरा मामला