रुडकी: मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस के हाथ खाली

रुडकी: मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस के हाथ खाली

रुड़की, अमृत विचार। मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर पुलिस के हाथ अभी तक आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंचे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे और जांच में लगी टीम को इस केस में अहम लीड मिली है। पुलिस हुलिये के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की …

रुड़की, अमृत विचार। मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर पुलिस के हाथ अभी तक आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंचे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे और जांच में लगी टीम को इस केस में अहम लीड मिली है। पुलिस हुलिये के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

साथ ही घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन को ट्रेस भी कर रही है। आपको बता दें कि 24 जून की रात कलियर से एक महिला अपनी छह साल की बच्ची के साथ रुड़की आने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी उसका परिचित युवक सोनू भी आ पहुंचा। एक कार आती देख सोनू ने उसे रुकने का इशारा किया।

कार सवारों ने मां-बेटी को कार में बैठा लिया। इसके बाद कार सवार चार लोगों ने महिला और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर दोनों को गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में सोनू निवासी रुड़की और अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद एक बाइक सवार की पहचान जरूर है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।