मुरादाबाद से हल्द्वानी पहुंचे नशे के 40 इंजेक्शन, तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के इंजेक्शनों के साथ पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाया था। पुलिस के अनुसार, बनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के इंजेक्शनों के साथ पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाया था।
पुलिस के अनुसार, बनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इंद्रा नगर ठोकर के पास चैकिंग के दौरान रेलवे पटरी की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर उसे धर दबोचा गया। उसके हाथ में मिली पॉलीथीन की जब तलाशी ली गई तो उसमें नशे के 40 इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. सद्दाम निवासी नई बस्ती इंद्रा नगर बताया। उसने बताया कि वह नशे के इंजेक्शनों की खेप मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से आगे मछली बाजार के पास से रहने वाले बंटी सैनी नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस आरोपी का इतिहास में खंगालने में जुट गई है।
