रुद्रपुर: जिला सलाहकार समिति का निर्णय, फूड लाइसेंस के लिए लगाए जायेंगे मेले
रुद्रपुर, अमृत विचार। सरकार की सुरक्षित भोजन व स्वस्थ आहार योजना को लेकर अब हर तीन महीने में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें जिलेभर में सुरक्षित आहार को लेकर कार्ययोजना बनाकर उसकी समीक्षा की जायेगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय सलाहकार समिति की पहली बैठक जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सरकार की सुरक्षित भोजन व स्वस्थ आहार योजना को लेकर अब हर तीन महीने में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें जिलेभर में सुरक्षित आहार को लेकर कार्ययोजना बनाकर उसकी समीक्षा की जायेगी।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय सलाहकार समिति की पहली बैठक जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। यहीं से हम सुरक्षित व स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। इसमें स्कूल, कॉलेज स्तर पर ‘ईट राइट इंडिया ‘ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रत्येक खाद्य कारोबारी को जानकारी देने पर जोर दिया गया। साथ ही व्यापार मंडल के सहयोग से फूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिये हर शहर में मेला लगाने पर सहमति बनी। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों से अपने कार्यक्षेत्र में पौष्टिक फोर्टिफाइड फूड को बढ़ावा देने की अपील की गई। जिससे कुपोषण की समस्या का निराकरण हो सके।
बैठक में जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे, सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप, खाद्य पोषण विभाग की डॉ. अर्चना कुशवाहा, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, बाजपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यवान गर्ग, राजकीय खाद्य विश्लेषक राजीव शर्मा, मनोरंजन कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय मौजूद रहे।
