कोलंबियाई जेल में दंगे की कोशिश के दौरान लगी आग, 51 की मौत, 24 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बोगोटा। कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुलुआ स्थित एक जेल से भागने के लिए कैदियों ने दंगा करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कुछ गद्दों में आग लग दी, जो धीरे-धीरे पूरी जेल में फैल गई, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने …

बोगोटा। कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुलुआ स्थित एक जेल से भागने के लिए कैदियों ने दंगा करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कुछ गद्दों में आग लग दी, जो धीरे-धीरे पूरी जेल में फैल गई, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

नेशनल पेनिटेंटरी एंड प्रिजन इंस्टीट्यूट के निदेशक टीटो कैस्टेलानोस के अनुसार, “जेल में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं है। हम शुरू में पोर्टेबल एक्सटिंगुइशर का उपयोग करने में कामयाब रहे।” समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, जेल में मंगलवार की सुबह आग लगने के दौरान 180 कैदियों को बचाया गया। कैदियों की मदद करने की कोशिश में कुछ गार्ड झुलस गए।

दो गार्डो समेत घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घंटों बाद आग पर काबू पाया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गंभीर रूप से जलने और धुएं के कारण तबीयत बिगड़ने के चलते 9 को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जेल में कम से कम 49 कैदियों की मौत हो गई और दो अन्य की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। कैस्टेलानोस ने कहा कि दंगे के दौरान कोई भी कैदी भाग नहीं पाया।

ये भी पढ़ें:- नाटो शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति यूं की मौजूदगी पर चीन का विरोध ‘शिष्टाचार की कमी’ : दक्षिण कोरिया

संबंधित समाचार