लखनऊ : सड़क पर व्यापारी का शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में उस वक्त लोगों को जाम में घंटों खड़ा होना पड़ा। जब सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। जिसके बाद सड़क को जाममुक्त …

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में उस वक्त लोगों को जाम में घंटों खड़ा होना पड़ा। जब सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। जिसके बाद सड़क को जाममुक्त करवाया।

दरअसल, 28 जून को ट्रक की चपेट में आकर मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के डेहवा निवासी शिवकुमार की मौत हो गई थी। इस हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। बुधवार को शिव कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बता दें कि इस प्रदर्शन से करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। जिस वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर भी जख्मी हो गया है। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- उदयपुर कांड: राजसमंद में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प, धारदार हत्यार से कांस्टेबल पर हमला

संबंधित समाचार