अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, पत्र में है इस बात का जिक्र
मुंबई। सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। धमकी भरे पत्र मिलने के तुरंत बाद अभिनेत्री स्वरा ने स्थानीय पुलिस में जाके इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman …
मुंबई। सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। धमकी भरे पत्र मिलने के तुरंत बाद अभिनेत्री स्वरा ने स्थानीय पुलिस में जाके इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Saleem Khan) को भी ऐसा ही धमकी भरा पत्र मिला था।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा कि पत्र अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने दो दिन पहले वर्सोवा पुलिस थाने में संपर्क किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।’’ उन्होंने कहा कि जांच जारी है। हिंदी में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर को मिला यह धमकी भरा पत्र उनके निजी आवास पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया है।
हालांकि अभी तक स्वरा को मिली इस धमकी के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्वरा भास्कर की तरफ से बीते समय में वीर सावरकर को लेकर दिए गए विवादित बयान इस हरकत के जिम्मेदार हैं। मालमू हो कि स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए काफी जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-Birthday Special: बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिया सिंगल मदर बनने का फैसला, शादी पर कही यह बात
